Lawrence Bishnoi Acquitted: मोहाली. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर मोहाली कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. इस फैसले से उसे बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में बरी कर दिया है. इसके साथ ही उसके तीन साथियों को भी बरी किया गया है. जबकि एक दोषी को तीन साल की सजा और 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आपको बता दें कि फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद है.

Also Read This: राज्यसभा चुनाव के लिए AAP ने कैंडिडेट पर लगाई मुहर: अरविंद केजरीवाल नहीं, बिजनेसमैन राजिंदर गुप्ता को भेजेगी संसद

Lawrence Bishnoi Acquitted
Lawrence Bishnoi Acquitted

बिश्नोई के वकील ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई, असीम उर्फ हशम बाबा, दीपक, विक्रम सिंह उर्फ विक्की और सोनू के खिलाफ 2022 में सोहाना पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Lawrence Bishnoi Acquitted. अभियोजन पक्ष लॉरेंस बिश्नोई, असीम, दीपक और विक्रम के खिलाफ आरोप साबित करने में विफल रहा, जिसके कारण उन्हें बरी कर दिया गया. केवल सोनू को आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत दोषी ठहराया गया है.

Also Read This: पंजाब में फिर बढ़ा खतरा! बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी, बांधों से छोड़ा गया हजारों क्यूसेक पानी