Lawrence Bishnoi: चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में पूर्व डीएसपी गुरशेर सिंह संधू और छह अन्य पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.  इन सभी 2022 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के हुए इंटरव्यू की व्यवस्था करने के लिए दोषी पाया गया. रिपोर्ट सामने आने के बाद इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

रिपोर्ट की माने तो यह सभी ने गैंगस्टर के इंटरव्यू के लिए साथ दिया था और व्यवस्था भी कराई थी जब मामला सामने आया और वीडियो वायरल हुआ तो इसके बाद इस पूरे मामले में यह कह दिया गया था कि यह वीडियो पंजाब जेल का नहीं है. इसकी जांच के लिए एक विशेष कमेटी का गठन हुआ जो अब अपनी जांच रिपोर्ट पेश की है.

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के पंजाब की जेल से इंटरव्यू मामले में उस समय के सीआईए इंचार्ज शिवकुमार के एक्सटेंशन के ऑर्डर भी वापस ले लिए गए हैं. उस समय मोहाली पुलिस के सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस रैंक की एक अफसर जिसका नाम इस पूरी कहानी में सामने आ रहा था उसके खिलाफ भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

जानकारी के अनुसार पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही मानते हुए सात अधिकारियों को लापरवाही बरतने के मामले में दोषी करार किया गया है. राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने शुक्रवार देर रात जारी किए. जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उनमें डीएसपी से लेकर हेड कांस्टेबल स्तर तक के अधिकारी शामिल है.

Lawrence Bishnoi: निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के नाम

  • 1. डीएसपी गुरशेर सिंह (अमृतसर स्थित 9वीं बटालियन)
  • 2. डीएसपी समर वनीत
  • 3. सब इंस्पेक्टर रीना (सीआईएसएच खरड़ में तैनात)
  • 4. सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू (एजीटीएफ में तैनात)
  • 5. सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह (जीटीएफ)
  • 6. एएसआई मुख्तियार सिंह
  • 7. हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश