Anmol Bishnoi Arrested: तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से गिरफ्तार कर लिया गया है। भारतीय समयानुसार आज उसे कैलिफ़ोर्निया में हिरासत में लिया गया। पिछले महीने सरकार ने अनमोल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने के कुछ सप्ताह बाद हुई है। अनमोल एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास गैलक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी मामले में फरार था। एजेंसी ने गिरफ्तारी के बाद उसे अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Manipur Violence: मणिपुर में सुरक्षाबलों की 50 और कंपनियां जाएंगी, अति संवेदनशील इलाकों में AFSPA पर होगा विचार, जानें अमित शाह की मीटिंग की अहम बातें
अनमोल के ऊपर 20 मामले दर्ज
अनमोल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल में NIA ने उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। एनआईए ने लोगों से अनमोल के ठिकाने के बारे में कोई भी जानकारी देने की गुजारिश की थी।
अपराध की दुनिया में कैसे हुई आमद?
अपने भाई लॉरेंस के नक्शेकदम पर अनमोल ने अपराध की दुनिया में एंट्री ली है। अनमोल 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा हो गया था। साल 2023 में एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भागा था। अनमोल ठिकाने बदलता रहता था। वह पिछले साल केन्या और इस साल की शुरुआत में कनाडा में देखा गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें