Lawrence Bishnoi Gang On Baba Siddique Murder Case: एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी ली है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान (Salman Khan) से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था।

राहुल गांधी से छिन जाएगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी! BJP के दावे ने कांग्रेस की बढ़ाई बेचैनी, ये है पूरा मामला- BJP Big Claims On Rahul Gandhi

बिश्नोई गैंग की तरफ से एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया है, “ओ३म् जय श्री राम, जय भारत.” पोस्ट में आगे लिखा गया है, “जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था।

बाबा सिद्दीकी के तीसरे हत्यारे शूटर की हुई शिनाख्त, मुंबई पुलिस बोली- हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, अब माइस्टर माइंड की तलाश में जुटे- Baba Siddique Murder Case

गैंग ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।

असत्य-अन्याय की जीत होकर रहेगी….’, रामलीला के मंच से दिल्ली सीएम आतिशी ने ये क्या कह डाला, लोगों ने सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास, Watch Video

हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हम ने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू ।

बाबा सिद्दीकी ने शाहरुख-सलमान खान की दुश्मनी खत्म करवाई थी, लग्जरी गाड़ियों-जूलरी का था शौक, जानें कितनी थी नेटवर्थ- Baba Siddique Murder Case

तीसरे हत्यारे शूटर की हुई शिनाख्त

इधर मामले में मुंबई पुलिस ने तीसरे शूटर को पहचान करने का दावा किया है। तीसरे आरोपी का नाम शिवकुमार है और यूपी का रहने वाला है। मामले में मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस (UP Police) से संपर्क कर मदद मांगी है।

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की सामने आई तस्वीर, UP-हरियाणा से निकला कनेक्शन

वहीं बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि यह एक कॉन्ट्रेक्ट किलिंग है। तीनों शूटरों की पहचान हो गई है. दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अब भी फरार है। मुंबई पुलिस अब माइस्टर माइंड को तलाश रही है।

अरे होता रहता है ट्रेन एक्सीडेंट…’, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने देश में बढ़ते ट्रेन हादसों पर ये क्या कह दिया? असंवेदनशीलता की हद हुई पार- Lalan Singh

मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरे शूटर की शिनाख्त हो गई है। मामले की जांच में तेजी लाते हुए क्राइम ब्रांच की 15 टीमें विभिन्न राज्यों में भेजी गई हैं। जानकारी के अनुसार, प्रत्येक शूटर को उनके खर्चों के लिए 50-50 हजार रुपये दिए गए थे, हालांकि, इस पूरे षड्यंत्र के पीछे के हैंडलर की शिनाख्त अभी बाकी है। सूत्रों के मुताबिक, तीनों शूटर मुंबई के कुर्ला इलाके में एक किराए के मकान में पिछले 25 से 30 दिनों से रह रहे थे। तीसरे आरोपी की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H