हल्द्वानी. यूट्यूबर सौरभ जोशी को एक धमकी भरा पत्र मिला है. ये पत्र लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिला है. जिसमें सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी न देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है. इसे लेकर सौरभ ने हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
गैंग द्वारा 5 दिन में पैसे देने की बात कही गई है. मामले को लेकर एसपी सिटी ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है. सौरभ के घर के पास की CCTV फुटेज भी देखी गई है. कुछ सुराग मिले हैं, पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा करेगी.
नमस्ते सौरभ जोशी…
पत्र में लिखा है- “नमस्ते सौरभ जोशी, मैं करन बिश्नोई ,लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं. यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है. हमारे बॉस लॉरेस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है. यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है.’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H