मोहाली. पंजाब पुलिस हिरासत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू के मामले में बर्खास्त डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) गुरशेर सिंह संधू और उनकी मां सुखवंत कौर के खिलाफ मोहाली की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि गुरशेर सिंह को तीन साल में 26 लाख रुपये वेतन के रूप में मिले, लेकिन उन्होंने इस दौरान 2.59 करोड़ रुपये खर्च किए।
विजिलेंस विभाग की टीम अब गुरशेर सिंह को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। विजिलेंस के अनुसार, अप्रैल 2021 में गुरशेर सिंह और उनके परिवार के बैंक खातों में कुल 3,00,903.98 रुपये जमा थे, जबकि 3,17,415 रुपये का लोन था। बैंक बैलेंस स्टेटमेंट के अनुसार, इस अवधि में उनकी कुल आय 9,67,33,700.06 रुपये थी। 31 मार्च 2024 तक की जांच में पता चला कि उनके पास 2,47,50,000 रुपये की अचल संपत्ति और अन्य संसाधन थे, साथ ही बैंक बैलेंस 83,88,429.08 रुपये था। गुरशेर सिंह और उनके परिवार ने 25,17,415 रुपये का बैंक लोन लिया और 1,81,35,270.77 रुपये विभिन्न कंपनियों, फर्मों और सोसाइटियों में जमा किए।
क्या है पूरा मामला
लॉरेंस बिश्नोई की दो इंटरव्यू वायरल हुई थीं। विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट के अनुसार, पहला इंटरव्यू 3-4 सितंबर 2022 को पंजाब के खरड़ सीआईए कार्यालय में हुआ था, जहां बिश्नोई को हिरासत में रखा गया था। दूसरा इंटरव्यू राजस्थान के जयपुर सेंट्रल जेल में हुआ। इस मामले में गुरशेर सिंह को बर्खास्त किया गया था और वह वर्तमान में फरार है।

इस मामले में 7 पुलिसकर्मी हो चुके है निलंबित
लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू के मामले में गुरशेर सिंह संधू और समर वनीत सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। इंटरव्यू के दौरान जेल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे, जिसके बाद अदालत ने कार्रवाई के आदेश दिए। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने आश्चर्य जताया था कि पुलिस हिरासत में कोई व्यक्ति इंटरव्यू कैसे दे सकता है। इसके बाद पंजाब सरकार ने जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी, लेकिन कमेटी कोई ठोस नतीजा नहीं निकाल सकी। मार्च 2023 में डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि इंटरव्यू पंजाब में नहीं हुआ था। बाद में हाईकोर्ट ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था।
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

