Rajasthan News: क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे करणी सेना की ओर से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। शेखावत ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ने हमारे अमूल्य रत्न और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कराई थी। अब हमें भयमुक्त भारत की जरूरत है, और देशवासियों के लिए यह कदम जरूरी है।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 5 दिसंबर 2024 को उनके घर पर हुई थी। इस हत्याकांड के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया गया था। 5 जून 2024 को इस मामले में विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगी गोल्डी बरार का नाम भी शामिल था।
गोल्डी बरार और रोहित गोदारा पर भी आरोप
आरोप पत्र में गोल्डी बरार और रोहित गोदारा को हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड बताया गया है। रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है और हत्या की योजना में मुख्य भूमिका निभाई थी। इनके साथ ही वीरेन्द्र चारण और अन्य सहयोगियों पर भी हत्या की साजिश का आरोप है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम
हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। हत्या के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
शेखावत का केंद्र सरकार पर सवाल
राज शेखावत ने अपने मध्य गुजरात दौरे के दौरान क्षत्रिय महासम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार को भी इस मामले में जवाबदेह होना चाहिए। लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर को पनाह क्यों दी जा रही है? उन्होंने सवाल उठाया कि क्यों ऐसे अपराधी को हाई सिक्योरिटी साबरमती जेल में रखा जा रहा है, जबकि उसने सलमान खान सहित कई लोगों को धमकी दी है।
पढ़ें ये खबरें भी
- PM Modi Birthday Special: वो 6 बड़े फैसले, जिसने न सिर्फ देश की दशा-दिशा बदली बल्कि प्रधानमंत्री के लिए गढ़ी इमेज, ‘मोदी है तो मुमकिन है’
- एसडीओपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, अफसर ने महिला पर हनीट्रैप का लगाया आरोप
- Rajasthan News: विधायक खरीद-फरोख्त मामले में केंद्रीय मंत्री शेखावत का तंज, बोले- कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग किया
- सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की साजिश की नाकाम: 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, IED बनाने की सामग्री और विस्फोटक बरामद
- प्रेम विवाह के एक साल बाद टूटा रिश्ता, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से तंग आकर युवती ने तोड़ा नाता, आरोपी ने किया जानलेवा हमला