Lawrence Bishnoi Gang On Baba Siddique Murder Case: मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्दीकी पर बांद्रा में खेर नगर में कल रात करीब 9.30 बजे विधायक बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर 3 बदमाशों ने फायरिंग की थी। ऑटो से आए 3 शूटर्स ने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की। इनमें बाबा को 3 गोलियां लगीं। 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। पुलिस ने तीन में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पूछताछ में आरोपियों के लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई है। मुंबई पुलिस (mumbai police) ने हत्याकांड के तीसरे आरोपी की पहचान कर ली है। तीसरे आरोपी का नाम शिवकुमार है और यूपी (बहराइच) का रहने वाला है। मामले में मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस (UP Police) से संपर्क कर मदद मांगी है।

हां…मैंने बाबा सिद्दीकी को मारा है… लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्याकांड की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘सलमान खान हम ये ….’,- Lawrence Bishnoi Gang On Baba Siddique Murder

वहीं घटना के करीब 28 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान (Salman Khan) से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था।

बाबा सिद्दीकी के तीसरे हत्यारे शूटर की हुई शिनाख्त, मुंबई पुलिस बोली- हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, अब माइस्टर माइंड की तलाश में जुटे- Baba Siddique Murder Case

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई के बारे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई पर एक नया खुलासा हुआ है कि बिश्नोई बड़े वारदात को अंजाम देने से पहले ‘मौन व्रत’ रखता है। नवरात्रि में भी 9 दिनों के उपवास पर था। 10वें दिन विजयादशमी के दिन बड़े वारदात को अंजाम देते हुए अपने गुर्गे से बाबा सिद्दीकी की हत्या करवा दी।

असत्य-अन्याय की जीत होकर रहेगी….’, रामलीला के मंच से दिल्ली सीएम आतिशी ने ये क्या कह डाला, लोगों ने सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास, Watch Video

9 दिन किसी से बात नहीं किया और न ही खाना खाया

सूत्रों के मुताबिक साबरमती जेल में लारेंस बिश्नोई ने नवरात्र में 9 दिन तक मौन व्रत रखा था। इस दौरान बिश्नोई किसी से बातचीत नहीं करता था। साथ ही वह अन्न भी ग्रहण नहीं करता था। माना जाता है की जब-जब बिश्नोई मौन व्रत रहता है, उसका गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देता है। बिश्नोई अन्न कम खाता है। दूध दही और फल का इस्तेमाल खाने में करता है। इसके अलावा वह जेल में बैडमिंटन खेलता है और कसरत भी करता है।

बाबा सिद्दीकी ने शाहरुख-सलमान खान की दुश्मनी खत्म करवाई थी, लग्जरी गाड़ियों-जूलरी का था शौक, जानें कितनी थी नेटवर्थ- Baba Siddique Murder Case

हाल ही में लारेंस बिश्नोई का एक वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बिश्नोई पाकिस्तान के गैंगस्टर से बातचीत कर रहा था और ईद की बधाई दे रहा था। दावा ये भी था कि ये कॉल बिश्नोई ने साबरमती जेल से किया था लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद साबरमती जेल प्रशासन ने पुराना वीडियो होने का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया था।

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की सामने आई तस्वीर, UP-हरियाणा से निकला कनेक्शन

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या स्वीकारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी ली है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान (Salman Khan) से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था। फेसबुक पोस्ट में कहा गया है, “ओ३म् जय श्री राम, जय भारत.” पोस्ट में आगे लिखा गया है, “जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था।

अरे होता रहता है ट्रेन एक्सीडेंट…’, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने देश में बढ़ते ट्रेन हादसों पर ये क्या कह दिया? असंवेदनशीलता की हद हुई पार- Lalan Singh

गैंग ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हम ने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू ।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H