Lawrence Bishnoi Gang On Baba Siddique Murder Case: मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्दीकी पर बांद्रा में खेर नगर में कल रात करीब 9.30 बजे विधायक बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर 3 बदमाशों ने फायरिंग की थी। ऑटो से आए 3 शूटर्स ने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की। इनमें बाबा को 3 गोलियां लगीं। 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। पुलिस ने तीन में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पूछताछ में आरोपियों के लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई है। मुंबई पुलिस (mumbai police) ने हत्याकांड के तीसरे आरोपी की पहचान कर ली है। तीसरे आरोपी का नाम शिवकुमार है और यूपी (बहराइच) का रहने वाला है। मामले में मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस (UP Police) से संपर्क कर मदद मांगी है।
वहीं घटना के करीब 28 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान (Salman Khan) से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई के बारे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई पर एक नया खुलासा हुआ है कि बिश्नोई बड़े वारदात को अंजाम देने से पहले ‘मौन व्रत’ रखता है। नवरात्रि में भी 9 दिनों के उपवास पर था। 10वें दिन विजयादशमी के दिन बड़े वारदात को अंजाम देते हुए अपने गुर्गे से बाबा सिद्दीकी की हत्या करवा दी।
9 दिन किसी से बात नहीं किया और न ही खाना खाया
सूत्रों के मुताबिक साबरमती जेल में लारेंस बिश्नोई ने नवरात्र में 9 दिन तक मौन व्रत रखा था। इस दौरान बिश्नोई किसी से बातचीत नहीं करता था। साथ ही वह अन्न भी ग्रहण नहीं करता था। माना जाता है की जब-जब बिश्नोई मौन व्रत रहता है, उसका गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देता है। बिश्नोई अन्न कम खाता है। दूध दही और फल का इस्तेमाल खाने में करता है। इसके अलावा वह जेल में बैडमिंटन खेलता है और कसरत भी करता है।
हाल ही में लारेंस बिश्नोई का एक वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बिश्नोई पाकिस्तान के गैंगस्टर से बातचीत कर रहा था और ईद की बधाई दे रहा था। दावा ये भी था कि ये कॉल बिश्नोई ने साबरमती जेल से किया था लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद साबरमती जेल प्रशासन ने पुराना वीडियो होने का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया था।
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की सामने आई तस्वीर, UP-हरियाणा से निकला कनेक्शन
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या स्वीकारी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी ली है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान (Salman Khan) से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था। फेसबुक पोस्ट में कहा गया है, “ओ३म् जय श्री राम, जय भारत.” पोस्ट में आगे लिखा गया है, “जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था।
गैंग ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हम ने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू ।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें