अमृतसर. लॉरेंस बिश्नोई को लेकर हाईकोर्ट काफी सख्त रवैया अपना रही है। कोर्ट ने एक लाइन में कह दिया है कि उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। हाई कोर्ट ने कहा कि लॉरेंस की हिरासत तो नाम मात्र की थी, असल में पंजाब में उसे स्टेट गेस्ट जैसी सुविधाएं मिल रही थीं।
पंजाब पुलिस की हिरासत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर अब कई बातें सामने आ रही है। जेल में हुए इंटरव्यू में जितने अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे उन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया रहे है। लेकिन इस मामले में मोहाली के एसएसपी और एसपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकर लगाई है।

मोहाली के तत्कालीन एसएसपी व एसपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर एजी ने कहा कि एसएसपी को इस बारे में जानकारी नहीं थी। इस पर हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि वह एसआईटी की रिपोर्ट देखने के बाद एसएसपी और एसपी पर उचित कार्रवाई करे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हाई कोर्ट आदेश जारी करेगा।
- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रिश्तों की नई उड़ान, खत्म हुआ 14 साल का ‘हवाई वनवास’,
- CG Weather Update : अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री गिरावट के संकेत, छाए रहेगा घना कोहरा!
- बिहार कैबिनेट के बड़े फैसले: जीविका दीदियों को 2 लाख तक मदद, 27 लाख छात्रों की स्कॉलरशिप दोगुनी, सरकारी कर्मचारियों की रील्स पर रोक
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: रेखा सरकार शुरू करेगी 4 मॉडल रोड का पायलट प्रोजेक्ट, मेधा पाटकर मानहानि केस में दिल्ली के LG वीके सक्सेना को बड़ी राहत, अवैध दुकानों पर दिल्ली हाई कोर्ट सख्त, दिल्ली के गांवों में संपत्ति कर से छूट देने की तैयारी
- घने कोहरे की चपेट में यूपी: राजधानी में 11 KM प्रति घंटे की रफ्तर से चलेगी हवा, 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है तापमान; जानें अगले 3 दिन के मौसम का हाल


