मोगा। राजस्थान पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने विदेशी अपराधी नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पूर्व सदस्य और वर्तमान में रोहित गोदारा गैंग का क्राइम पार्टनर जगदीप सिंह उर्फ जुग्गा धूरकोट को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। मोगा जिले के धूरकोट गांव का रहने वाला जुग्गा पंजाब-राजस्थान में हत्या, फिरौती और गोलीबारी के दर्जनों मामलों में वांछित था। इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
जुग्गा अमेरिकी एजेंसी ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इनफोर्समेंट) की हिरासत में हैं। भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। AGTF की महीनों की निगरानी के बाद अमेरिकी एजेंसियों के साथ समन्वय से यह कार्रवाई हुई। जुग्गा तीन साल पहले दुबई भागा था फिर जाली दस्तावेजों से अमेरिका पहुंचा। वहां से सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड कॉल के जरिए भारत में गोलियां चलवाता, फिरौती वसूलता और धमकियां देता रहा।

पंजाब में उसके खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज है, राजस्थान में जोधपुर के प्रतापनगर और सरदारपुरा थानों में भी केस। मार्च 2017 में डॉ. सुनील चांडक पर गोलीबारी और सितंबर 2017 में वासुदेव इसरानी हत्याकांड में नाम। जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया था। AGTF प्रमुख दीपक भार्गव की टीम ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से संपर्क कर उसे ट्रैक किया। गिरफ्तारी से विदेशी गैंग नेटवर्क के बड़े खुलासे होने की उम्मीद हैं।
- SIR के समर्थन चिराग पासवान: वोटर लिस्ट में पारदर्शिता के लिए SIR जरूरी, मजबूत लोकतंत्र की दिशा में अहम कदम
- बालाघाट में 108 एम्बुलेंस चालक और ईएमटी की शर्मनाक करतूत: मलेरिया मरीज से पैसे मांगने पर FIR, समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचने से युवती की हुई थी मौत
- पश्चिम बंगाल में फिर शुरू होगी मनरेगा स्कीम, SC का केंद्र को झटका : अभिषेक बनर्जी ने कहा – ‘उन लोगों के मुंह पर लोकतांत्रिक तमाचा …’
- CM योगी का विजन 2047 बना जन आंदोलन: सामूहिक भागीदारी से साकार होगा ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ का सपना, 57 लाख से अधिक लोगों ने दिया फीडबैक
- तेजस्वी को जननायक बताने पर RJD में भूचाल! पार्टी के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने उठाए सवाल, कहा- इतना आसान नहीं…

