मोगा। राजस्थान पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने विदेशी अपराधी नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पूर्व सदस्य और वर्तमान में रोहित गोदारा गैंग का क्राइम पार्टनर जगदीप सिंह उर्फ जुग्गा धूरकोट को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। मोगा जिले के धूरकोट गांव का रहने वाला जुग्गा पंजाब-राजस्थान में हत्या, फिरौती और गोलीबारी के दर्जनों मामलों में वांछित था। इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
जुग्गा अमेरिकी एजेंसी ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इनफोर्समेंट) की हिरासत में हैं। भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। AGTF की महीनों की निगरानी के बाद अमेरिकी एजेंसियों के साथ समन्वय से यह कार्रवाई हुई। जुग्गा तीन साल पहले दुबई भागा था फिर जाली दस्तावेजों से अमेरिका पहुंचा। वहां से सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड कॉल के जरिए भारत में गोलियां चलवाता, फिरौती वसूलता और धमकियां देता रहा।

पंजाब में उसके खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज है, राजस्थान में जोधपुर के प्रतापनगर और सरदारपुरा थानों में भी केस। मार्च 2017 में डॉ. सुनील चांडक पर गोलीबारी और सितंबर 2017 में वासुदेव इसरानी हत्याकांड में नाम। जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया था। AGTF प्रमुख दीपक भार्गव की टीम ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से संपर्क कर उसे ट्रैक किया। गिरफ्तारी से विदेशी गैंग नेटवर्क के बड़े खुलासे होने की उम्मीद हैं।
- ताज होटल को बना दिया जेल… एकनाथ शिंदे द्वारा पार्षदों को बंधक बनाने पर संजय राउत का रिएक्शन, बोले- आज इसी होटल में खाऊंगा खाना
- बड़ी खबर: 200 धर्मांतरित लोगों ने की घर वापसी, समाज प्रमुखों ने किया स्वागत…
- जहां अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम होना था, वहां रात के अंधेरे में पुलिस ने मारा छापा, AAP हुई हमलावर, जानें क्या है पूरा मामला
- पिता -पुत्री के पवित्र रिश्ता तार तारः नाबालिग से जंगल में किया दुष्कर्म, आरोपी पिता को पुलिस ने भेजा जेल
- डॉक्टर दंपती से 14.85 करोड़ की ठगी और ‘डिजिटल अरेस्ट’ केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, गुजरात से 2 आरोपी गिरफ्तार


