![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Lawrence Bishnoi’s henchman threatens to kill Congress MLA : जयपुर. लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है. लाडनूं थाने में विधायक भाकर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 3 अप्रेल की रात करीब 11 बजे एक फोन कॉल आया, उसने खुद को रोहित गोदारा बताया. फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी.
बदमाश ने दो अलग- अलग मोबाइल नंबर से फोन कर धमकी दी और फोन में कहा कि ‘बस इतने में समझ लो, ज्यादा उछलकूद मत करो.’ मामले में तत्काल विधायक ने नागौर एसपी को मामले की जानकारी दी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/04/Rajasthan-Congress.jpg)
इसके बाद शुक्रवार को मामला दर्ज कराया. दरअसल, आनंदपाल एनकाउंटर के बाद राज्य सरकार ने लाडनूं में आनंदपाल की काफी जमीन को अटैच कर लिया था. उसी की 12 बीघा जमीन पर गर्ल्स कॉलेज का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद भी विधायक के नजदीकी रिश्तेदार के बाद गैंगस्टर्स ने कॉलेज नहीं बनने के लिए कई बार धमकाया. राजस्थान पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और फोन नंबर के लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम