पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत में हुए इंटरव्यू के मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के संबंध में गृह सचिव के स्तर से नीचे के किसी भी अधिकारी का हलफनामा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अदालत ने अंडर सेक्रेटरी के हलफनामे को खारिज करते हुए गृह सचिव को सोमवार तक हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया।
ईडी से मदद लेने के संकेत
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि लॉरेंस के टीवी इंटरव्यू केस में शामिल पुलिस अधिकारियों द्वारा कथित रूप से किए गए आर्थिक अपराधों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मदद मांगी जा सकती है। अदालत ने विशेष डीजीपी प्रबोध कुमार की जांच की प्रगति और इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर सीलबंद रिपोर्ट पेश की।
सीनियर अधिकारियों की भूमिका पर सवाल
अदालत ने केंद्र सरकार से मौखिक रूप से पूछा कि क्या जांच में किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का नाम सामने आया है। डीजीपी प्रबोध कुमार ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई नाम सामने नहीं आया है, लेकिन जांच जारी है। हाईकोर्ट ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ईडी को निर्देश दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया कि ऐसे किसी निर्देश का पालन किया जाएगा।
जेलों में जैमर लगाने की अनुमति
केंद्र सरकार ने बताया कि जेलों में जैमर लगाने की अनुमति पहले ही पंजाब सरकार को दी जा चुकी है और इसके लिए किसी और अनुमति की आवश्यकता नहीं है।
एसएसपी पर कार्रवाई न होने पर फटकार
हाईकोर्ट के निर्देशों पर डीजीपी प्रबोध कुमार की अध्यक्षता में एसआईटी ने जानकारी दी कि इंटरव्यू खरड़ के सीआईए थाने में हुआ था। कई पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई, लेकिन एसएसपी पर कार्रवाई न होने के कारण हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई।

- MP TOP NEWS TODAY: लुधियाना से 15,606 करोड़ के प्रस्ताव, EOW की कार्रवाई, बाढ़ में बहने से पति-पत्नी और बच्चों की मौत, मोहर्रम जुलूस में ‘हिंदू राष्ट्र’ का जलाया झंडा, प्रमोशन में आरक्षण मामले में सरकार के नए नियमों को चैलेंज, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- युक्तियुक्तकरण के बाद कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश
- Today’s Top News : भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में नड्डा ने विधायक और सांसदों को दी नसीहत, खरगे ने किसान-जवान-संविधान सभा में बीजेपी सरकार को घेरा, शराब घोटाले के 29 आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का नोटिस, ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, लव ट्रायंगल में दोस्त की हत्या… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- कब मिलेगा न्याय…? भू माफियाओं के चंगुल में फंसी वृद्ध महिला, न्याय के लिए दर-दर की खा रही ठोकरें
- BIHAR TOP NEWS TODAY: गोपाल खेमका हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार, परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया, महागठबंधन का बिहार बंद और चक्का जाम, एक क्लिक में पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें…