रायपुर। छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी का मामला आज संसद में गूंजा। शून्यकाल के दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सदन में मुद्दा उठाते हुए जनजाति बहन- बेटियों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की। उन्होंने कहा, बस्तर की बेटियों को धर्मांतरण के जाल में फंसाया जा रहा है। विपक्ष के नेता हमारी आदिवासी बेटियों की तस्करी करने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं।

सांसद महेश कश्यप ने कहा, बस्तर की आदिवासी बेटियों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। शादी का प्रलोभन देकर हमारी बेटियों को धर्मांतरण के जाल में फंसाया जा रहा है। ऐसे सैकड़ों मामले सामने आए हैं इसलिए जनजाति बहन- बेटियों की सुरक्षा के लिए कानून बनना चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें