मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (MP Highcourt) द्वारा 25 पुराने सूचीबद्ध प्रकरणों का समयावधि में निराकरण किए जाने का आदेश (Order) दिया। इस आदेश का वकीलों (Advocats) द्वारा विरोध किया जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों के वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर है।
अजय शर्मा,भोपाल। हाईकोर्ट के आदेश को लेकर जिला अदालत में वकीलों की काम बंद हड़ताल लगातार छठवें दिन भी जारी रही। आज भी कोर्ट बंद रहने से लगभग 30 हजार से ज्यादा केसों का अतिरिक्त भार बढ़ गया है। आज शहर के वकीलों ने पैदल मार्च कर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के बाद मार्गदर्शक मंडल की बैठक हुई। बैठक में 21 वरिष्ठ अधिवक्ताओं की समिति ने निर्णय लिया है कि 2 मार्च तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
प्रदीप मालवीय, उज्जैन। न्यायालयीन कार्रवाई से विरक्त चल रहे अभिभाषकों (वकीलों) ने आज मुख्य न्यायाधिपति को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ करते हुए कल स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष का पुतला जलाने की चेतावनी दी है। उज्जैन में भी अभिभाषक 23 से 28 फरवरी तक न्यायालयीन कार्रवाई से अपने आप को अलग किए हुए है। नाराज अभिभाषकों ने आज कोठी पैलेस स्थित हनुमान मंदिर में मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधिपति को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया। मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि कल विरोध स्वरूप मध्यप्रदेश स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष का पुतला दहन कर हाईकोर्ट के आदेश की प्रतियां जलाई जाएगी।
Read More: PM मोदी की हत्या की धमकी देने वाले राजा पटेरिया को मिली जमानत: ढाई महीने बाद जेल से रिहा होंगे कांग्रेस के पूर्व मंत्री
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक