कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवा वकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कई सवाल अपने पीछे छोड़ गया। बताया जाता है कि मृतक युवक की शादी 30 दिसंबर को होने वाली थी। उसके इस कदम से परिजन सदमे में है।

युवती के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

दरअसल घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्शपुरम की है, जहां वकील मृत्युंजय चौहान का शव किराए के घर के अंदर फांसी पर लटका शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। आत्महत्या से पहले युवक ने युवती के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। पोस्ट पर लिखा- प्रेम में मुक्ति नहीं मृत्यु है।

पूर्व मंत्री इमरती देवी भतीजे की शादी में जमकर थिरकींः ‘कागज कलम दवात ला…’ फिल्मी गाने पर एक्सप्रेशन के साथ

प्रेमिका की बेवफाई बनी मौत की वजह

बताया जाता है कि मुरैना में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर से 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आगामी 30 दिसंबर को सब इंस्पेक्टर लड़की से शादी करने वाला था। इसके पहले प्रेमिका को एक कमरे में आरक्षक के साथ पकड़ लिया था। संभवतः उसने प्रेमिका की बेवफाई के कारण आत्महत्या कर ली होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H