संभल. गाजियाबाद में वकील की हत्या के बाद अब संभल जिला अस्पताल में अधिवक्ता से मारपीट का मामला सामने आया है. बुधवार दोपहर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे अधिवक्ता के साथ डॉक्टर ने मारपीट की. डॉक्टर ने उनको पहले थप्पड़ मारा फिर धक्का देकर कक्ष से बाहर निकाल दिया.

आरोप है कि अधिवक्ता का गला दबाने की भी कोशिश की गई. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हमले से गुस्साए साथी अधिवक्ता अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. जानकारी मिलने पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर अधिवक्ताओें को शांत किया. पुलिस ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – Crime News : चैंबर में खाना खा रहे थे वकील, बदमाशों ने मारी गोली, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव भटौला निवासी अवदेश शर्मा संभल कचहरी में अधिवक्ता है. बुधवार को दोपहर वह जिला अस्पताल में इलाज कराने गए थे. इसी बीच वह डाॅ. चमन प्रकाश के कक्ष में उनसे बात करने पहुंच गए. आरोप है कि डाक्टर ने अधिवक्ता को देखते ही गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. थप्पड़ मारते हुए धक्के देकर कक्ष से बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं उनका गला दबाने की भी कोशिश की गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक