संदीप शर्मा, विदिशा। विदिशा जिले के सिरोंज में डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से वकील की हत्या करने का मामला सामने आया है। पारिवारिक विवाद के चलते लोगों ने मिलकर डंडों से मार-मारकर वकील की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। वहीं कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

इसे भी पढ़ेः भोपाल में हिट एंड रनः नशेड़ी युवक ने चार महिला आरक्षकों पर चढ़ाई कार, 200 मीटर तक घसीटता ले गया, तीन की हालत गंभीर

इधर हत्या के बाद  पुलिस प्रशासन के हरकत में आने पर अभिभाषक संघ ने गंभीर सवाल उठाए है। अभिभाषक संघ की मांग जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और शिवराज सरकार से वकीलों की सुरक्षा के लिए कोई एक्ट लागू करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ेः ‘जयारोग्य अस्पताल’ में जिंदा मरीज को मृत घोषित कियाः डॉक्टरों ने दुर्घटना में घायल महिला को बिना इलाज किए मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पति ने सीने पर हाथ रखा तो धड़क रहा था दिल 

सिरोंज अभिभाषक संघ ने कहा कि हमें सुरक्षा मिलनी चाहिए। हमारे साथी एडवोकेट सैयद अनवर अली पिछले 3 माह से पुलिस प्रशासन से शिकायत कर रहे थे कि उनकी जान को खतरा है। बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज जब इतनी बड़ी घटना हो गई है तो हम चुप नहीं रह सकते। हमारी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द हमें सुरक्षा दी जाए।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: दैनिक अखबार के ऑफिस में CBI का छापा, भोपाल समेत होशंगाबाद और अहमदाबाद में मारे छापे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus