वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। न्यायधानी में दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने का झांसा देकर अनाचार व मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : दामाद को नागवार गुज़री ससुर की नसीहत, पत्थर से सिर कुचलकर की बुज़ुर्ग की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ़्तार
दरअसल, कोंडागांव जिले की रहने वाली युवती के साथ एक युवक ने अनाचार किया था. पीड़िता ने युवक के खिलाफ कोंडागांव जिले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी को हाईकोर्ट से सजा दिलाने के लिए पीड़िता बिलासपुर आई. यहां चकरभाठा निवासी वकील बसंत कैवर्त से उसकी मुलाकात हुई.

वकील उसे न्याय दिलाने का झांसा देकर घूमने के लिए कोटा क्षेत्र के एक रिसॉर्ट ले गया, जहां उसने दुष्कर्म को अंजाम दिया. विरोध करने पर मारपीट की. पीड़िता ने बताया उसके साथ वकील ने कई बार दुष्कर्म को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर सरकंडा थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें