जयपुर। राजस्थान एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर प्रदेश के वकील फिर से सड़कों पर उतर आए हैं। बता दें कि 15 मार्च को यह बिल विधानसभा में पेश किया गया है। इसके विरोध में वकीलों का कहना है कि इस बिल में कोर्ट परिसर में ही सुरक्षा का नियम है। अन्य जगहों पर भी वकीलों ने सुरक्षा की मांग करते हुए इसमें संशोधन की मांग की है।

बता दें कि 15 मार्च को यह बिल विधानसभा सदन में रखा गया। जिसके राजस्थान एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट 15 मार्च को विधानसभा में पेश किया गया था।धारा 4,6 और 9 को लेकर भी वकीलों ने नाराजगी जताई है।

बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के को चेयरमैन भुवनेश शर्मा का कहना है कि राज्य सरकार ने बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से भेजे प्रस्तावित ड्राफ्ट में अपनी मर्जी से संशोधन कर दिया और फिर उसे सदन में पेश कर दिया। बता दें हाईकोर्ट परिसर में विरोध प्रदर्शन के साथ इस बिल की प्रतियां भी जलाई गई।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें