Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सरगर्मी तेज है. इस बीच भाजपा के प्रत्याशी की हार-जीत को लेकर वकीलों ने बाजी लगा दी है. दो लाख की शर्त के लिए शपथ-पत्र भी बनवाया गया है. यह एफिडेविट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस शपथ-पत्र में दो वकीलों में दो लाख की शर्त यूं लगने की बात कही जा रही कि भाजपा जीतेगी या सपा दोनों अधिवक्ताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों की हार जीत की बाजी लगाते हुए दो लाख की शर्त लगाई है.
उत्तर प्रदेश के बदायूं सीट पर हार जीत को लेकर दो लाख रुपए की शर्त लगी है. दो वकीलों के बीच बदायूं सीट पर अपने अपने कैंडिडेट को लेकर इतने कॉन्फिडेंस हैं कि दो लाख रुपए की शर्त लगा ली. इसके लिए बाकायदा एफिडेविट भी बनाया गया है. एफिडेविट में लिखा है कि, यदि भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य विजयी होते हैं तो द्वितीय पक्ष (सतेंद्र पाल) प्रथम पक्ष दिवाकर वर्मा को दो लाख रुपए का भुगतान करेंगे.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : अखिलेश यादव को लगा झटका, सपा नेता राजेश कश्यप भाजपा में हुए शामिल
वहीं, यदि सपा उम्मीदवार आदित्य यादव विजयी होते हैं तो प्रथम पक्ष को द्वितीय पक्ष को दो लाख रुपए का भुगतान करना होगा. बताते हैं कि उझानी के रहने वाले दिवाकर वर्मा और बदायूं निवासी सतेंद्र पाल दोंनो पेशे से अधिवक्ता है. दोनों के बीच दस रूपये के स्टांप पर अनुबंध हुआ है. यदि सपा प्रत्याशी जीतते हैं तो दिवाकर सतेंन्द्र को 2 लाख रुपए 15 दिन के भीतर नकद देंगे. उपरोक्त शपथ-पत्र पर दो गवाहों के भी हस्ताक्षर हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक