हापुड़. महिला अधिवक्ता पर दर्ज एफआईआर का विरोध कर वकीलों पर मंगलवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़ा और कोर्ट परिसर के अंदर किया. इस दौरान कई वकीलों को चोट आ गई, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना का विरोध जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हापुड़ में महिला अधिवक्ता के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता व उल्टे अधिवक्ता के ही खिलाफ की गई अन्यायपूर्ण एफआइआर रद्द करने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन द्वारा किए गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज करना अलोकतांत्रिक व अशोभनीय है. भाजपा सरकार कानून हाथ में न ले, नहीं तो अपनी पैरवी करवाने के लिए उन्हें कहीं कोई अधिवक्ता नहीं मिलेगा.

बता दें कि बीते शुक्रवार को कार में सवार होकर महिला वकील प्रियंका त्यागी अपने पिता और दो लोगों के साथ हापुड़ से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी. जब वह गढ़ रोड पर एक होटल के पास पहुंची, तो एक सिपाही ने अपनी लेपर्ड बाइक से उनकी कार में टक्कर मार दी. महिला वकील ने सिपाही पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया.

वहीं रेलवे रोड चौकी पर तैनात सिपाही मोहन का आरोप है कि वह ड्यूटी पर थाने जा रहा था. तभी कार ने हॉर्न बजाया. उसने हाथ हिलाते हुए सड़क खाली का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने कार रोक दी. जिसमें सवार एक व्यक्ति और महिला वकील ने उससे मारपीट कर दी.

इसे भी पढ़ें – Sex Racket : किराए के मकान में महिला खुलेआम चला रही थी देह व्यापार, युवती के साथ पकड़ाया ग्राहक, आक्रोषित ग्रामीणों ने सभी को जमकर पीटा

सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला वकील और उनके पिता पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस महिला वकील के पिता को पकड़कर कोतवाली ले गई थी. मामले की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में वकील भी कोतवाली पहुंच गए थे. जिसके बाद महिला वकील के पिता को पुलिस ने छोड़ दिया था. तब मामला शांत हो गया था, लेकिन पुलिस की तरफ से दर्ज केस को वकील वापस लेने की मांग करने लगे.

इसी को लेकर मंगलवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने न्यायिक कार्य नहीं किया. वे तहसील चौपला पर जाम लगाकर मुकदमा वापस लेने की मांग की. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. हंगामा और जाम लगता देख कई थानों की फोर्स पहुंची, तो वकीलों की पुलिस से नोकझोंक हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिससे कई वकील घायल हो गए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक