भोपाल। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू के जनसंख्या को लेकर दिए बयान पर दिग्विजय सिंह के भाई भड़क उठे। उन्होंने दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आबादी बढ़ाने की बात कर रहे हैं, जबकि सारा देश आबादी नियंत्रित करने के बात कर रहा है। ऐसी दशा में क्या हम “विकसित भारत” बना पाएंगे ?”
लक्ष्मण सिंह की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, “कृपया मुझे समय दीजिए मैं आपको विस्तार से यह सब समझाऊंगा सर।” सिंह ने भी इस पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “सरकार में बैठे लोगों को समझाएं, धन्यवाद।”
किस बयान पर उठा विवाद?
दअरसल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि उनका प्रशासन एक ऐसा कानून लाने की योजना बना रहा है, जिसके तहत केवल दो या उससे अधिक बच्चे वाले व्यक्ति ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ सकेंगे। उन्होंने राज्य की बढ़ती उम्र की आबादी और जनसांख्यिकीय संतुलन पर इसके प्रभाव के बारे में चिंताओं का हवाला देते हुए परिवारों से अधिक बच्चे पैदा करने का आग्रह किया था।
एमके स्टालिन ने मिलाए चंद्रबाबू नायडू के सुर में सुर
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चंद्रबाबू नायडू के बयान के बाद सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि लोकसभा परिसीमन प्रक्रिया से कई दंपतियों के 16 बच्चों की तमिल कहावत की ओर वापस लौटने की उम्मीदें बढ़ सकती हैं। स्टालिन ने कहा कि अब ऐसी स्थिति पैदा हो गई है, जहां लोगों को लगता है कि अब उन्हें सचमुच 16 बच्चे पैदा करने चाहिए। न कि एक छोटा और खुशहाल परिवार रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने जनगणना और लोकसभा परिसीमन प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि नवविवाहित जोड़े अब कम बच्चे पैदा करने का विचार त्याग सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक