राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई एवं पूर्व कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना की तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर मोदी सरकार की महती ग्रीन क्रेडिट योजना की तारीफ भी की है.

कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने X पर लिखा, “ग्रीन क्रेडिट” योजना के माध्यम से 1000 हेक्टेयर में कटे हुए वन क्षेत्र में पुनः वन लगाने की योजना मध्य प्रदेश में सराहनीय है. गुना जिले में सबसे ज्यादा वन काटा गया है. यहां भी इस योजना को लागू करना चाहिए.”

गुना से नाबालिग लापता होने का मामला: नार्को टेस्ट की सीडी पेश न करने से हाईकोर्ट नाराज, फॉरेंसिक साइंस लैब की निदेशक को लगाई फटकार

केंद्र सरकार ने साल 2023 में टिकाऊ जीवन शैली और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए ‘लाइफ’ यानी पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पहल के अंतर्गत एक ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम (जीसीपी) के लिए अधिसूचना जारी की. इस स्वैच्छिक कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत की गई है. यह एक नवाचार है, जो ‘ग्रीन क्रेडिट’ की सामान्य धारणा से काफी अलग है.

ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम का उद्देश्य “ग्रीन क्रेडिट” के रूप में प्रोत्साहन प्रदान करके स्वैच्छिक पर्यावरणीय कार्यों को प्रोत्साहित करना है. ये क्रेडिट विभिन्न सकारात्मक कार्यों के माध्यम से अर्जित किए जाते हैं जो पर्यावरणीय सुधार में योगदान करते हैं, जिसमें वृक्षारोपण से लेकर टिकाऊ कृषि पद्धतियां शामिल हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H