शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतर गए हैं! दरअसल, दिग्गी के भाई लक्ष्मण सिंह ने PM मोदी की आलोचना करने वालों को विकृत मानसिकता का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी घबराट प्रदर्शित कर रहा है। आपको ध्यान लगाने से कौन रोक रहा है ?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह ने पीएम मोदी की आलोचना करने वालों को विकृत मानसिकता का प्रतीक बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ध्यान लगाने पर आपत्ति करना विपक्ष की घबराहट को बताता है। लक्ष्मण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर यह बात कही है। उन्होंने ट्विट कर लिखा- मोदीजी के ध्यान लगाने पर भी आपत्ति करना एक विकृत मानसिकता का प्रतीक है। विपक्ष अपनी घबराहट प्रदर्शित कर रहा है। आपको ध्यान लगाने से कौन रोक रहा है ?
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार समाप्त होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी साधना में लीन होंगे। वे कन्याकुमारी स्थित रॉक मेमोरियल पर एक दिन और एक रात ध्यान लगाएंगे। यह वही स्थान है, जहां कभी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान साधना की थी। प्रधानमंत्री ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे।
पीएम मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद होंगे साधना में लीन
गौरतलब है कि 2019 लोकसभा इलेक्शन के दौरान भी अंतिम चरण के मतदान के समय पीएम मोदी ने केदारनाथ (Kedarnath) का दौरा किया था और वहीं रुद्र गुफा में ध्यान भी किया था। उनका यह दौरा उस समय काफी चर्चा में रहा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक