लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पोल शिफ्टिंग के नाम पर 1 करोड़ 3 लाख रुपये का खेला हो गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से कुछ महीने पहले लोकबंधु चौराहे के सौंदर्यीकरण के नाम से पोल हटाने के लिए ये राशि भेजी गई थी.

बताया जा रहा है कि LDA और लेसा (LSA) की मिलीभगत से पोल नहीं हटाए गए. जिससे कार्ययोजना ठंडे बस्ते में चली गई है. पड़ताल में सामने आया कि अधिशासी अभियंता लेसा की ओर से कोई कार्य नहीं किया गया है. पूछताछ में भड़के अधिशासी अभियंता ने LDA पर घालमेल का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : पालतू जानवर रखने वाले सावधान! राजधानी में शख्स को चुकानी पड़ी भारी भरकम कीमत, आप भी जल्द करा लें ये काम, नहीं तो…

अभियंता ने आरोप लगाया है कि 4 महीने से ज्यादा बीत जाने के बावजूद भी इस राशि का कोई अता-पता नहीं चल पाया है. इस राशि का हिसाब बताने कोई राजी नहीं है. जनता का रुपया लूटा जा रहा है. LDA और लेसा के अधिकारियों की भूमिका पर बड़े सवाल उठ रहे हैं.