लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) 500 से ज्यादा फ्लैट बनाने जा रहा है. जिसमें 1 BHK से लेकर पेंट हाउस बनाने तक की योजना है. जिससे हर वर्ग इस योजना का लाभ उठा सके. इसके लिए जल्द ही काम शुरू होगा.

जानकारी के मुताबिक LDA मलेशेमऊ योजना में 40 एकड़ में 500 से ज्यादा फ्लैट बनाने की तैयारी में है. जिसमें 1 BHK से लेकर पेंट हाउस बनाने की योजना है. इस योजना का उद्देश्य हर वर्ग के लिए फ्लैट का निर्माण करना है. मई में इस योजना की आधारशिला रखे जाने की संभावना है. ये फ्लैट लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 7 में बनेंगे. LDA के पास इस प्रोजेक्ट के लिए 40 एकड़ जमीन पहले से मौजूद है.
इसे भी पढ़ें : श्रीराम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित किया गया कलश, पूजन विधि और अनुष्ठान के बाद की गई स्थापना
इसके अलावा एलडीए की ओर से राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में एडवेंचर पार्क बनाने की योजना है. ये पार्क प्राधिकरण द्वारा ही डेवलप किया जाएगा. हाउसिंग बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव के बाद काम शुरू होगा. इस पार्क में जुरासिक पार्क की तरह गेम्स की व्यवस्था होगी. इस प्रोजेक्ट के तहत LDA 112 एकड़ में पार्क डेवलप करेगा. अप्रैल के अंत तक इसका काम शुरू होने की उम्मीद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें