विक्रम मिश्र, लखनऊ. जरायम की दुनिया का कभी बादशाह कहा जाने वाला आज दुनिया में नहीं है. लेकिन लूटपाट, धोखाधड़ी और गुंडई से कमाई गई उसकी दौलत पर अब सरकार की नजर है. लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग में मुख्तार अंसारी के बंगले को तोड़वाकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ईडब्ल्यूएस के 2 बीएचके और वन बीएचके के मकान बनवा रही है.

एक ब्लॉक में कुल 72 फ्लैट्स बनने हैं. जिसमें 56 फ्लैट बनकर तैयार हैं. जबकि 16 फ्लैट्स अगले महीने यानी अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएंगे. ऐसे में पहले बने 56 फ्लैट्स का आवंटन इस महीने के अंत तक किया जाएगा. वहीं बाकी बचे हुए फ्लैट्स सितंबर में आवंटित किए जाएंगे. ऐसे ही मुख्तार और अतीक की संपत्तियों को योगी सरकार हाईराइज बिल्डिंग बनाकर वहां भी कमर्शियल कार्य करने की कार्ययोजना बना रही है.

इसे भी पढ़ें : ‘अल्लाह ने चाह लिया तो साल 2029 में आप प्रधानमंत्री होंगे’… इतना सुनते ही अखिलेश ने कहा- कुछ लोग फेमस होने आ रहे हैं, जानिए किसके लिए कही ये बात

बता दें कि डालीबाग में निष्क्रांत संपंत्ति पर कब्जा लेकर मुख्तार ने अपने परिजनों के नाम आलीशान कोठी बनवाई थी. 2020 में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इसे ध्वस्त कर जमीन राज्य सरकार को सौंप दी थी. इसी 2321 वर्गमीटर भूमि पर एलडीए ने जी प्लस तीन मंजिला आवास बनाए है.