सुशील सलाम, कांकेर. अंतर विभागीय लीड एजेंसी रायपुर के द्वारा जिला कांकेर के ब्लैक स्पॉटो का निरीक्षण किया गया. जिसमें लीड एजेंसी के सदस्य सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात संजय शर्मा, अधीक्षण यंत्री पीडब्ल्यूडी एमएम श्रीवास्तव, परिवहन आयुक्त आशीष माथुर के द्वारा ब्लैक स्पॉट जैसाकर्रा पेट्रोल पंप के पास का निरीक्षण किया.

यहां विगत तीन वर्षों में घटित सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण कर दुर्घटनाओं में कमी लाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जिसके तहत पेट्रोल पंप मालिक को रोड किनारे गिट्टी हटाने व रंबल स्ट्रिप बनाने के साथ लोक निर्माण विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग के गेटवे को बंद करने तथा अन्य दिशा निर्देश दिये गए.

निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि पत्थररी पारा पहुंच मार्ग व इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंच रास्ता के आसपास पड़ने वाले होटल व बागड़ो के कारण दुर्घटना हो रही है. उक्त होटलों को दूसरे जगह विस्थापित करने तथा बागड़ो की साफ-सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए.

इस दरमियान लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग के सब इंजीनियर राकेश नेताम एवं यातायात प्रभारी केजूराम रावत एवं टीम तथा राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पेट्रोलिंग उपस्थित रहे.