दिल्ली। पाकिस्तान का हाल निराला है। पड़ोसी देश कैसे चल रहा है। ये भगवान भी नहीं जानते। पाकिस्तान में ज्यादातर बड़े नेता इन दिनों जेल में बंद हैं। आसिफ अली जरदारी से लेकर नवाज शरीफ तक सभी नेता जेल में पड़े पड़े अपने दिन काट रहे हैं। इन नेताओं ने अब अदालतों से अजीबोगरीब फरमाइशें करनी शुरु कर दी हैं। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा है कि उन्हें जेल में फ्रिज, एसी, टीवी, टोस्टर , बेड और ओवन जैसी चीजों की सुविधा दी जाय। उन्होने कहा इनके बिना जेल में उन्हे दिक्कत हो रही है। अब अदालत ने इस बारे में जेल प्रशासन से जवाब मांगा है।