दिल्ली। महाराष्ट्र में 21 मई को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नामांकन दाखिल कर दिया है। ठाकरे परिवार के पास अकूत संपत्ति है जिसका खुलासा उद्धव ठाकरे के जमा किये हलफनामे से हुआ है।
सीएम उद्धव ने नियम के मुताबिक हलफनामा भरा है। जिसमें सीएम ठाकरे ने अपनी कुल संपत्ति का विवरण दिया है। खास बात ये है कि संपत्ति के इस ब्योरे में उनके और उनके परिवार के पास 143.26 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है इसके बावजूद ठाकरे के पास खुद की कार नहीं है। जबकि ठाकरे परिवार हमेशा विदेशी कार में ही नजर आता है। वैसे ये अचरज की बात है कि जिसके पास 143 करोड़ की संपत्ति हो उस शख्स के पास एक अदद कार न हो।
अपने हलफनामे में उद्धव ठाकरे ने बताया है कि वह किसी कार के मालिक नहीं हैं। ठाकरे पर कर्ज समेत 15.50 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं। भारत निर्वाचन आयोग को दिए चुनाव हलफनामे में ठाकरे ने अपनी संपत्ति और आय के स्रोतों के बारे में जानकारी दी है। सीएम ठाकरे की पत्नी रश्मि की आमदनी विभिन्न कारोबारों से होती है। ठाकरे ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास कोई कार नहीं है। उनके खिलाफ पुलिस में 23 शिकायतें दर्ज हैं जिनमें से 14 ‘सामना’ और ‘दोपहर का सामना’ में ‘मानहानिकारक’ सामग्री या कार्टून से संबंधित हैं।