दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार प्रसार अब अपने अंतिम चरण में है, लेकिन नेताओं के विवादित बोल थम नहीं रहे हैं। अब राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी अपने विवादित बयान से सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनका कहना है कि बीजेपी को वोट दिया तो न नौकरी मिलेगी और न छोकरी (लड़की), इसलिए शादी करनी है तो बीजेपी को वोट न दें।

दरअसल, नेताजी रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के साझा उम्मीदवार भाई लाल कौल के पक्ष में आयोजित चुनावी रैली में पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये विवादित बयान दिया। हैरानी की बात तो ये है कि इस दौरान मंच पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

नेताजी यही नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि अगर लोग बीजेपी के बताए रास्ते पर चलेंगे तो उन्हें सिर्फ झगड़ा-फसाद ही मिलेगा। नेताजी ने इस दौरान प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जब झूठ बोलते हैं तो ताली बजाकर बोलते हैं।