कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) ने बीजेपी को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यदि गलत किया है, तो सरकार कार्रवाई करके दिखाए. बीजेपी के नेता कांग्रेस पर सिर्फ आरोप लगाने की सियासत कर रहे हैं. गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर भी जमकर हमला बोला है.

MP में कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सियासी बवालः कांग्रेस ने किया पलटवार, नूरी खान बोलीं- कभी आईना गौर से देखना, आपका चेहरा पशुतुल्य हो गया

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वीडी शर्मा ने अपनी पत्नी को किस हक से उचे पद पर पदस्थ कर दिया. नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ससुर को उच्च पद दे दिया. वीडी शर्मा अपने नेता को खदान का काम दे रहे हैं. बीजेपी की सरकार घोटालों की सरकार है.

मोहम्मद बिन तुगलक जैसे फैसले ले रहे पीएम मोदी: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- 2000 के नोट चालू कर बंद करने का उद्देश्य देश की जनता को बताए

उन्होंने कहा कि साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्जा आखिर कहां गया. बीजेपी की शह पर अधिकारियों ने करोड़ों का घोटाला किया. मध्यप्रदेश में गुजरात के लोगों को ठेके दिए जा रहे हैं. जल जीवन मिशन योजना में 7 से 8 हजार करोड़ का घोटाला किया गया है.

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के हाथ में सरकार, मतलब अंधे के हाथ में बटेर लगने की कहावत है. भाजपा सरकार के हाथ में बटेर है. हमने बिना कर्जे के 27 लाख से ज्यादा किसानों का कर्जा माफ किया. हमने वृद्धावस्था पेंशन 300 से 600 की. कन्या विवाह की राशि को 25 हजार से 51 हजार किया. 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली दी. किसानों का बिजली बिल माफ किया.

गोविंद सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का निजी अस्तित्व होता तो सवा लाख वोट से क्यों हारते ? ग्वालियर नगर निगम 53 साल से हार रहे थे, सिंधिया के जाते ही कांग्रेस की जीत हो गई. मुरैना नगर निगम जब से बना कांग्रेस पार्टी हार रही थी. सिंधिया के जाते हैं वह भी जीत गए. कांग्रेस के जनाधार वाले नेताओं को सिंधिया अपमानित करते थे. सिंधिया की चरण वंदना और महलों में हाजिरी लगाने वालों को टिकट मिलती थी. सिंधिया के जाने से पार्टी के जनाधार वाले नेताओं को सम्मान मिल रहा है. कांग्रेस की सरकार बनाने में चंबल का मुख्य योगदान रहेगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus