लखनऊ. विधान परिषद में आज एक अजब नजारा देखने को मिला. यहां पर लाल बिहारी यादव को टांग कर मार्शलों ने बाहर निकाल दिया. ये हुआ इसलिए क्योंकि नेता विपक्ष ने कुंभ में आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया. समाजवादी पार्टी के MLC वेल में धरने पर बैठे थे, इस बीच मार्शलों ने लाल बिहारी यादव को टांग कर बाहर कर दिया. परिषद के सभापति ने सदन के भीतर मार्शल बुलाया. जिसके बाद लाल बिहारी यादव को सदन से टांगकर मार्शल बाहर ले गए.

इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘उत्त प्रदेश विधानपरिषद में आजादी के अमृतकाल में, लोकतंत्र का अपमान करते हुए नेता विपक्ष को मार्शल द्वारा उठाकर बाहर करने का दृश्य बेहद शर्मनाक है. घोर निंदनीय!’

इसे भी पढ़ें : Social Media पर महाकुंभ में नहाने वाली लड़कियों की फोटो बिक्री को लेकर अखिलेश ने साधा निशाना, कहा- ‘सरकार GST कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदार नहीं बन रही है ?’