रायपुर. लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ का सियासी पारा उबाल पर है. भाजपा और कांग्रेस के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप के साथ जुबानी जंग जारी है. इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष चरणदास मंहत ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगा दिया है. उनका कहना है कि भाजपा कांग्रेस के नेताओं को डराकर अपने पार्टी में शामिल होने कह रही है. इतना ही नहीं नेताप्रतिपक्ष ने 2 लोगों का नाम भी बताया है.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने का बड़ा बयान देते हुए कहा, बीजेपी हमारे नेताओं को डरा धमका रही है. मैं खुलकर नाम लेकर बता रहा हूं. पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर लगातार बीजेपी दबाव बना रही है. उन पर भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है, नहीं तो झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है.

आगे उन्होंने कहा, पूर्व संगठन महामंत्री अरुण सिसोदिया को भी डराया गया. चिट्ठी और बयान उसी का हिस्सा है. कांग्रेस के दोनों नेता से कहा जा रहा कि बीजेपी में शामिल हो जाओ या कांग्रेस के खिलाफ षडयंत्र करो. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जांजगीर से लेकर तमाम लोकसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धमकी दे रहे हैं, लेकिन लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं.

कोरबा में पोस्टर पॉलिटिक्स पर महंत ने कहा, देखिए चुनाव है. चुनाव को लेकर कई बातें होती है. तरह-तरह के लोग प्रचार प्रसार करते रहते हैं. भूपेश बघेल पर दर्ज एफआईआर पर उन्होंने कहा, यह सच है कि भाजपा के पास इस वक्त कोई मुद्दा नहीं है इसीलिए यह पुराने पुराने मुद्दों को उठा रहे हैं. जैसे कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. जबरदस्ती उनका नाम जोड़कर उन्हें परेशान करने की कोशिश की जा रही है. षड्यंत्र के तहत उनका नाम डाला जा रहा है. यह पूरी तरह से डराने और धमकाने की ही कोशिश है. अब यह बात जग जाहिर हो चुकी है, लेकिन हमारे नेता ने बड़े ही हिम्मत से काम लिया. उन्होंने कहा कि ना तो मैं कोर्ट जाऊंगा, ना ही जमानत लूंगा, मैं अपनी लड़ाई लड़ूंगा. उनकी लड़ाई में हम सब उनके साथ हैं.

महंत ने कहा, मैं मानता हूं कि बीजेपी को डर है, जो सुबह से शाम तक यहां चिल्ला रहे थे कि हम 11 सीट जीतेंगे उनको 11 सीट नहीं मिलेगी. जो पूरे देश में हल्ला कर रहे हैं, 400 सीट 400 सीट वह भी केवल एक सपना मात्र है, जो कभी पूरा नहीं होगा.


छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें