रायपुर. प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बजट पर प्रक्रिया व्यक्त करते कहा कि इस पूरे बजट में कहीं भी छत्तीसगढ़ के आम जनों की चिंता नहीं की गई है. इस बजट को लेकर यही कहा जा सकता है कि दीया है न तेल है केवल नाउम्मीदी का खेल है.
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपने घोषणा पत्र में किये गये वादों को भी पूरा करने में नाकाम है. शराबबंदी को लेकर कुछ भी नहीं किया गया है. जिन वादों के साथ कांग्रेस सत्ता में आयी है उन्हीं वादों से मुकर रही है. उन्होंने कहा कि उद्योग को निराशा हाथ लगी है. उद्योग के लिये कुछ भी खास नहीं है.
आधारभूत संरचना को मजबूत करने के दिशा में कोई काम नहीं हुआ है. निवेश की संभावनाएं शून्य हैं. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा की कोई चिंता नहीं की गई है. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि गरीब, मजदूर, किसान, युवाओं को बजट में ठगा गया है. बजट पूरी तरह से कोरी कल्पनाओं पर केंद्रित है. विकास की सोच से कोसों दूर है. उन्होंने कहा कि ये छत्तीसगढ़ में वादाखिलाफी का सबसे बड़ा बजट है. कांग्रेस सरकार ने पूरी तरह से असफल बजट पेश किया है.