रायपुर। बिलासपुर के सिरगिट्टी के कोरमी गांव में 9 लोगों की संदिग्ध मौत पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक घटना को दुखद बताते हुए कहा कि कोरोना काल में भी नशे का कारोबार बढ़ रहा है. यह किसके संरक्षण में हो रहा है, सबको मालूम होने के बाद भी उस पर अंकुश नहीं लगाया जा पा रहा है. इस नशे के कारोबार में संगठित गिरोह सक्रिय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, नशे से कई परिवारों को घर उजड़ गया है. प्रदेश सरकार की कहीं भी मंशा नही है कि नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई हो. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने इस घटना मारे के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
Read more : Another Oxygen Crisis Reported from the National Capital; Eight Dead Out of the 230 Critical Patients
बता दें कि जिले के सिरगिट्टी थाने के ग्राम कोरमी में शराब पीने के शौकीन लोगों ने महुआ शराब में कफ सिरप मिलाकर उसका सेवन कर लिया. जिस वजह से मंलवार रात दो और बुधवार की दोपहर 2 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद गुरुवार 4 लोगों की और मौत हो गई. बाकी के 5 लोग जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है. सबंधित डॉक्टर से जिनसे मृतकों ने दवा ली थी, उससे पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : CG BIG BREAKING : महुआ शराब में मिलाई कफ सिरप, और पी गए, 8 की मौत, 5 की हालत नाजुक…