शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज है। इस समय चुनावी चकल्लस का पारा हर गली-मोहल्लों में चढ़ा हुआ है। वहीं नेताओं में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। गोविंद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि प्रत्याशियों से जमानत से ज्यादा राशि जमा करवाई जा रही है। 1 और 3 हजार की जगह 25 हजार लिए जा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा है कि भिंड और मुरैना में नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों से कलेक्टर द्वारा निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के खिलाफ जमानत राशि रुपए 20 से 25 हजार रुपए जमा कराने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है, जिससे गरीब तबके पार्षद उम्मीदवार अपना नामांकन जमा करने में असमर्थ हो रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग से मांग की है कि निर्धारित राशि से अतिरिक्त राशि जमा कराने पर तत्काल रोक जाए लगाई। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार जमानत राशि जमा कराने के लिए दोनों जिलों के कलेक्टर्स को निर्देशित करें।

बीजेपी पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि भिंड और मुरैना में कलेक्टर के तुगलकी फरमान से प्रत्याशी परेशान है। इस फैसले से गरीब चुनाव नहीं लड़ पाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी पूंजी पतियों को बढ़ावा दे रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus