Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. तेजस्वी यादव ने BPSC की 70वीं परीक्षा को लेकर पत्र लिखा है. CM को अल्टीमेटम देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार नहीं किया, तो हम आंदोलनकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे. NDA सरकार छात्रों के भविष्य और सपनों के साथ खिलवाड़ बंद करें.

‘परीक्षा बिना पेपर लीक हो’

दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख त्वरित समाधान की मांग की. BPSC की 70वीं परीक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्र में कहा है कि परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट, एक पेपर, एक पैटर्न में बिना पेपर लीक हो.

फॉर्म भरने से रह गए थे वंचित

आयोग को अभ्यर्थियों की इस समस्या एवं मांग का संज्ञान अवश्य लेना चाहिए कि फॉर्म भरने की आखिरी तिथि से 𝟐-𝟑 पूर्व में सर्वर के ठीक से कार्य नहीं करने के कारण लाखों विद्यार्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को लेकर नया आदेश जारी