शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के कलेक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. कलेक्टर के खुले मंच से पार्टी के पक्ष में बयान देने को लेकर पत्र लिखा गया है. आरोप है कि कलेक्टर पार्टी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष कलेक्टर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. इधर प्रतिपक्ष नेता गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में समिट में आए निवेश राशि को लेकर पत्र लिखा है. इस पत्र में प्रदेश रोजगार और निवेश की बात कहीं गई है.

कलेक्टर पर कार्रवाई को लेकर पत्र

दरअसल पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत काम करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत लिखित रूप में मुख्य सचिव को की गई है. कलेक्टर ने खुले मंच से पार्टी के पक्ष में बयान दिया था. बयान को गोविंद सिंह ने अत्यंत आपत्तिजनक बताया है. जिसके बाद मुख्य सचिव से लिखित रूप में शिकायत की गई और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.

विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर ने दिया बयान

जिला पन्ना के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा वायरल वीडियो में पार्टी की ओर से की जा रही विकास यात्रा के दौरान अमानगंज में दिए उद्बोधन में कथन किया है कि प्रधानमंत्री कहते है कि आजादी का अमृत काल चल रहा है और शताब्दी 25 साल बाद मनाई जाएगी. यानी अगले 25 साल तक आपको इसी मेहनत से इस सरकार के साथ बने रहना है. किसी के भटकाने या भरमाने में आने की जरूरत नहीं है. हम ऐसे ही लोगों को सपोर्ट करने की जरूरत है.

सवाल पर सवाल: कमलनाथ ने रामचरितमानस की चौपाई का जिक्र कर शिवराज से पूछा- 50 लाख युवाओं का रोजगार कहां है, CM बोले- कांग्रेस की हालत के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना

कलेक्टर यह बयान सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत है और पार्टी विशेष के कार्यकर्ता की तरह कार्य करने वाला है. 26 वर्ष शासकीय सेवा के उपरांत भी पन्ना कलेक्टर द्वारा सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक मंच से पार्टी विशेष के पक्ष में उद्बोधन देना अत्यंत आपत्तिजनक बताया गया है. विकास यात्रा के कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सहित समस्त जिला अधिकारियों के उपस्थित थे, इस प्रकार का बयान और प्रदेश में सिविल सेवाओं की स्थिति को दर्शाता है.

राहुल गांधी का ‘DNA’ विदेशी: गौरीशंकर बिसेन ने दिया विवादित बयान, बोले- दाढ़ी बढ़ाकर ढोंग कर रहे, ऐसे राष्ट्रद्रोही को देश के बाहर निकाल देना चाहिए

गोविंद सिंह ने समिट पर सीएम को लिखा पत्र

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम को लिखे पत्र में बताया कि यूपी के समिट में 32 लाख करोड़ का निवेश आया, इसके साथ प्रदेश में भी निवेश आया समिट हुआ. लेकिन सीएम ने आज तक नहीं बताया कि एमपी में कितना इन्वेसमेंट आया. प्रतिपक्ष नेता ने यूपी के सीएम को योगी आदित्यनाथ ईमानदार बताते हुए कहा कि यूपी के उद्योगपतियों को सीएम पर पूरा भरोसा है, लेकिन शिवराज सिंह पर इन्वेस्टरों को भरोसा नहीं है. हाल ही में यूपी में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन रखा गया है, इस आयोजन में करीब 32 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है. जिससे करीब 95 लाख बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

पत्र में कहा ये

अभी हॉल ही में उत्तर प्रदेश में 03 दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री उपस्थित हुये. उत्तरप्रदेश में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में लगभग 32 लाख करोड़ रूपए का निवेश आया है जिससे लगभग 95 लाख बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. जनवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था. जिसमें प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहे थे. समिट के उपरान्त आज तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मध्यप्रदेश में कितना निवेश आया है और उसमें कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा. इसके पहले भी सीएम द्वारा अनेक इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर करोड़ों रूपए का व्यय किया गया है, लेकिन बाद भी कोई परिणाम प्रदेश को प्राप्त नहीं हुआ है. नेता प्रतिपक्ष ने अनुरोध करते हुए पत्र में लिखा कि अभी हॉल ही में प्रदेश में हुयी इन्वेस्टर्स समिट में कितना निवेश आया है और उससे कितने बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा इसके प्रमाणिक आंकड़े जारी करने की मांग की है. जिससे प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus