अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) को ED का नोटिस मिला था. नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में ED ने 13 जनवरी को नोटिस जारी कर 27 जनवरी को उपस्थित होने के लिए कहा था. अब इस पर गोविंद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस किया है. गोविंद सिंह ने कहा कि इनका केवल एक काम बचा है. ये बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं. मैं कोर्ट जाऊंगा.

गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) ने कहा कि आज से आठ महीने बाद चुनाव है. बीजेपी की नाव डूबने के कगार पर है. इसलिए ये ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं. 13 जनवरी को मुझे नोटिस मिला था. 11-11 घंटे विपक्षी नेताओं को परेशान करने का काम ED ने किया है. आख़िर इस नोटिस में मैंने कौन सा अपराध किया है. राजनीतिक रूप से दबाव बनाने का काम हो रहा है.

MP के मुरैना में सुखोई और मिराज विमान क्रैश: आपस में टकराने से हुआ हादसा, रक्षा मंत्री राजनाथ ने अफसरों से ली जानकारी, CM शिवराज और कमलनाथ ने जताया दुख

उन्होंने कहा कि मेरे पूरे जीवन में मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसमें मुझे देश के सामने अपनी गर्दन झुकाना पड़े. कोई कंपनी में हम शेयर होल्डर तक नहीं है. मैंने कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा से भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि ऐसा ED का नोटिस उन्होंने जीवन में कभी नहीं देखा. गोविंद सिंह ने कहा कि हम किसी से भी डरने वाले नहीं है. सरकार के इशारे पर कार्रवाई हो रही है.

बड़ी खबरः सीएम शिवराज ने निवेशकों से निभाया वादा, इन्वेस्टर्स समिट की घोषणाओं के बाद 15 दिन में अध्यादेश जारी, कानूनी अनुमति की जरूरत नहीं

गोविंद सिंह ने कहा कि कल मैंने नोटिस का जवाब दिया. बैंकों से हमें बताया जाए कि नोटिस जारी क्यों हुई है. मैं न्यायालय में याचिका दायर करूँगा. मैंने कुछ भी ऐसा काम नहीं किया है जिसमें आर्थिक अपराध हो. नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने नोटिस कर जारी कर कल 27 जनवरी को उपस्थित होने के लिए कहा था. जमीन और अन्य संपत्ति के मामले में नोटिस जारी हुआ था.

नेशनल हेराल्ड का MP कनेक्शनः नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को ED ने किया तलब, जमीन और अन्य संपत्ति के मामले में नोटिस जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus