भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 230 प्रवासी विधायकों को सर्वे के लिए सभी विधानसभाओं में उतारा है. जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी के प्रवासी विधायकों को किराए के टट्टू बताया है. गोविंद सिंह ने कहा कि किराए के टट्टुओं से बैलगाड़ी नहीं चलती है. इनकी रणनीति फ्लॉप साबित होगी. इसके अलावा गोविंद सिंह ने अमित शाह, सीएम शिवराज, मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर भी बयान दिया है.

सरकारी खर्च से जनता को प्रलोभन

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज और भाजपा चुनाव प्रचार अमियान में लगी हैं. 39 प्रत्याशी भी घोषित हो चुके हैं. उसके बाद सीएम जनता की गाढ़ी कमाई चुनाव प्रचार अभियान में खर्च कर रहे हैं. हर वर्ग को करोड़ों रुपये देने की बात कर रहे हैं. इसीलिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है कि सरकारी खर्च से जनता को प्रलोभन दिया जा रहा है. ऐसी घोषणाओं पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. चुनाव आचार संहिता लागू नहीं होने का बहाना बनाया जा रहा है.

तुम्हारे पसंद का उम्मीदवार नहीं मिलेगा, तो क्या हरवा दोगे ? टिकट की पैरवी करने वालों को दिग्विजय सिंह की दो टूक, खुद की हार का भी किया जिक्र, VIDEO वायरल

सरकारी पैसों का मोदी के कट आउट में खर्चा

गोविंद सिंह ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया अनुसूचित जनजाति वालों को सिकल सेल एनीमिया बीमारी से ग्रसित होती है. इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. जिस प्रकार मोदी ने गुजरात में अभियान चलाया. शहडोल में भी मोदी ने सभा रखी थी जिसमें ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का पैसा खर्च किया गया. चिकित्सा का पैसा खर्च किया गया. बल का दुरुपयोग किया गया. सरकारी पैसा मोदी के कट आउट में खर्च हो रहे हैं.

हनीट्रैप गैंग चलाता था अमित: अश्लील फोटो-वीडियो से सना खान को किया ब्लैकमेल, नेताओं और व्यापारियों के पास भी भेजा, नागपुर टू जबलपुर में उलझी मर्डर मिस्ट्री!

कांग्रेस जल्द प्रत्याशियों की करेगी घोषणा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस की तैयारी चल रही है. कांग्रेस के पास लूट का पैसा नहीं है. लूटे पैसों से भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा की है. भाजपा लूटे पैसों से चुनाव प्रचार भी कर रही है, लेकिन कांग्रेस भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.

कमलेश्वर पटेल और खरड़े पर दिया यह बयान

कमलेश्वर पटेल के वर्किंग कमेटी में शामिल होने पर गोविंद सिंह ने कहा कि कमलेश्वर पटेल नौजवान हैं. पिछड़ा वर्ग का चेहरा होने के कारण वर्किंग कमेटी में कमलेश्वर पटेल को शामिल किया गया है. मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे पर गोविंद सिंह ने कहा कि खरगे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उनका एमपी में स्वागत है. मोदी शिवराज सरकार के घोटाले उजागर करेंगे.

सितंबर में आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची: इन सीटों पर पहले घोषित हो सकते है प्रत्याशी, 2 सितंबर को टिकट पर होगी चर्चा

अमित शाह पर गोविंद सिंह ने साधा निशाना

गोविंद सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कौन सा चश्मा लगता है. बता दें हम पैसा भेज देंगे, जो विकास हुआ कांग्रेस ने किया है. उनके पास कोई विजन और सोच नहीं है. अमित शाह तो संविधान बदलने का काम करते हैं. अमित शाह और मोदी में हिम्मत है, तो 10 साल दिग्विजय सिंह ने सरकार चलाई है, जो घोटाले किए तो उनको जेल डालो. मैं चुनौती देता हूं कि अमित शाह एक भी घोटाला सामने लेकर आएं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus