रायपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लिखी चिट्ठी है. इसमें उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ रहे स्वास्थ्य अमले की वेतन बढ़ाने की मांग की है.कौशिक ने पत्र में कहा है कि प्रदेश में कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्वि हो रही है, लेकिन यह भी उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला अपनी परवाह ना करते हुए पूरी तन्मयता के साथ इस महामारी के विरूद्व सेवारत है.
ऐसे में हम सब का कर्तव्य बन जाता है कि हम संक्रमण से फैलने वाली महामारी में कार्यरत शासकीय अमले के वेतन में वृद्धि करें और मेरा सुझाव है कि जो भी शासकीय अमला इस महामारी में सेवारत है उनको अतिरिक्त मानदेय(वेतन) दिया जाना चाहिए. जिससे ना केवल उनका मनोबल बढ़े बल्कि उनके द्वारा समर्पित भाव से किये जा रहे कार्यों को भी हम सही प्रोत्साहन दे सकें. साथ ही इस जोखिम वाले कार्य में संलग्न शासकीय अमले का हमें बीमा भी करवाना चाहिए, ताकि उनके परिवार को सुरक्षा का भी एहसास हो.