सत्या राजपूत, रायपुर। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजियां तेज होती जा रही है. छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है जिससे एक बार फिर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमा गया. महंत ने सक्ती जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम मोदी को डिफॉल्टर बताया. महंत के इस बयान के बाद मंत्री केदार कश्यप ने महंत पर पलटवार किया है.
मंत्री केदार कश्यप ने नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बायान पर कहा कि ‘हार की बौखलाहट के कारण उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है. उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और वह बीमार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देशवासियों को 65 सालों तक गरीबी मिटाओ का सिर्फ नारा दिया हैं. सही मायने में गरीबी मिटी है तो सिर्फ गांधी परिवार के सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की गरीबी मिटी है.
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी पर हेट स्पीच के मामले में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता चरणदास महंत पर FIR दर्ज की गई है. यह केस भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर दर्ज किया गया है. महंत ने पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल के नामांकन रैली में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. भाजपा ने भी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी.
नेता प्रतिपक्ष महंत ने PM मोदी को बताया डिफॉल्टर
गौरतलब है कि मंगवार को सक्ती जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया। इस बार उन्होंने पीएम मोदी को डिफॉल्टर करार दिया और कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं. चाहे लोगों को रोजगार देने की बात हो या लोगों को 15 लाख रुपये देने की बात हो. छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें डिफॉल्टर मानती है. इसलिए हम डिफॉल्टर के बारे में बात नहीं करते.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक