विक्रम मिश्र, लखनऊ. सदन में चौथे दिन की कार्यवाही में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कई मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि यूपी में भय का वातावरण है. सरकार कई बार कहती है कि हमने माफियाओं को ठीक कर दिया. लेकिन इस पर विचार करने की जरूरत है.
इतना ही नहीं उन्होंने अनुपूरक बजट को लेकर भी अपने सुझाव दिए. उन्होंने ये भी कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के ड्रेस आदि के लिए सरकार 1200 रुपये देती है, जो काफी नहीं है. इसे बढ़ाने की जरूरत है. मूल बजट में सोच-समझकर प्रावधान नहीं किया गया है.
आगे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा, इसी की वजह से ही अनुपूरक बजट की व्यवस्था करनी पड़ती है. सरकार के पास तमाम बजट हैं, जो अभी खर्च ही नहीं हुए.
आगे सरयू परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि सरयू परियोजना 1977 से पहले की है, लेकिन अब तक यह पूरी नहीं हो पाई. अब तक इसमें 2 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक