प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने विधानसभा में सोमवार को पेश किए जाने वाले बजट को लेकर दावा किया कि यह कामकाजी नहीं, बल्कि घोषणाओं वाला बजट होगा. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले बजट का काम तो अभी शुरू नहीं हो पाया है, तो इस बजट का काम कैसे शुरू करवा पाएंगे. इसे भी पढ़ें : भरोसे का बजट: प्रदेश के सपनों को नई हकीकत देने वाला होगा Budget, जो आसमान में नहीं जमीन पर करेगा बात- CM भूपेश बघेल

जिला बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मीडिया से चर्चा में शुक्रवार को विधानसभा में जांजगीर-चाम्पा जिला में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव के सर्वसम्मति से पास होने को जिले के लिए ऐतिहासिक काम बताया. इसके साथ ही जांजगीर में 2 साल पहले मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा का अब केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात कही. इसके साथ ही विधायक शैलेश पांडेय द्वारा बिलासपुर में एम्स की स्थापना की मांग को राजनीति से ऊपर उठकर समर्थन करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : मेला देखने गई थी युवती, युवकों ने अगवा कर किया गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि राज्य सरकार के पास निर्माण कार्य के लिए राशि नहीं है, जिसके कारण केंद्र सरकार कि पीएम आवास योजना के से जरुरतमंद परिवार को वंचित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नल जल योजना में भ्रष्टाचार और गुणवत्ताविहीन बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अपने अधिकार पर डाका डालने वालों को इस बार छोड़ेगी, और सत्ता से बाहर करेगी.

प्रशिक्षण शिविर ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शक्ति प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया और जनता के बीच पहुंच कर अपनी बात रखने और जनता की बात उनसे सुनने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि जांजगीर-चाम्पा विधानसभा के 219 मतदान केंद्र में बीजेपी ने 41 शक्ति केंद्र बनाये गए हैं, और बीजेपी ने उन आतंरिक संरचना में जिम्मेदारी देकर शक्ति केन्द्र कार्यकर्त्ता और पदाधिकारियों को अभी से चुनावी तैयारी में जुटने की सलाह दी.

ताजातरीन खबरें –

इसे भी पढ़ें –