कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस वक्तव्य को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने राज्य के कानून व्यवस्था पर अपने दावे किए है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में रविदास जयंती के अवसर पर कहा कि रात में 11 बजे तक लड़का-लड़की घूमते हैं. 2005 से पहले ऐसा नहीं होता था. इस भाषण पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार की पूरी सरकार को घेर दिया है. 

‘आप सच्चाई से बिल्कुल खामोश है’

तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार जी आप सच्चाई से बिल्कुल खामोश है. बस खोखले सुशासन की बात करते है. तेजस्वी यादव आगे लिखते हैं कि गोपालगंज में स्कूल से लौट रही जुड़वा बहन की हत्या कर डेड बॉडी को फेंक दिया गया. बिहार के पंचायत में नाबालिग लड़की की आबरू की कीमत 1 लाख रुपये लगे. घर में अकेली महिला को हवस का शिकार बनाया गया और विरोध करने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई. 

‘मुख्यमंत्री को सच्चाई से नफरत है’

बिहार के अलग-अलग इलाके से 3 लड़कियों का अपहरण हुआ. तेजस्वी लिखते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री को सच्चाई से नफरत है कि सिर्फ और सिर्फ वह झूठ के साये में रहना चाहते हैं. बिहार में प्रतिदिन अपराध की आखिरी दिन कब आयेगी यह जनता भी नहीं जानती है. नीतीश कुमार अब होश में नहीं है. इसलिए उन्हें बिहार में अपराध नहीं दिख रहा है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सांसद प्रियंका गांधी को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी अपनी प्रतिक्रिया