कुंदन कुमार/पटना: राजद के प्रदेश कार्यालय में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के 37वीं जयंती मनाने की तैयारी को लेकर राजद कार्यालय से कर्पूरी विचार रथ को रवाना किया गया. राजद के प्रदेश महासचिव रणविजय साहू ने कर्पूरी विचार रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश कार्यालय से रवाना किया. जो पूरे बिहार में कर्पूरी के विचारों को बताने की कोशिश करेगी. 

सीतामढ़ी में होगा कार्यक्रम

राजद के 11 टीम के द्वारा विभिन्न जिलों में जाकर लोगों को कर्पूरी के बारे में बताया जाएगा. 17 फरवरी को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनाई जाएगी. इसलिए इस रथ को रवाना किया गया, ताकि जयंती के दिन भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में आ सके. राजद का मुख्य कार्यक्रम सीतामढ़ी में होगा. सीतामढ़ी में आयोजित की जाने वाली कर्पूरी जयंती समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शिरकत करेंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार