मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला और उनके परिवार के सदस्यों पर दर्ज हुए मामले के विरोध में टीकमगढ़ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पूर्व सीएम उमा भारती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि उमा भारती आपराधिक प्रवृत्ति की है। उनके भाई चोर, गुंडे और हत्यारे थे। इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने टीकमगढ़ एसपी को भी सबक दिखाने की चेतावनी दी।

दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान दौरान कांग्रेस नेता यादवेन्द्र सिंह और भाजपा विधायक राकेश गिरी के बीच हुये विवाद को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इस पूरे मामले की जमीनी हकीकत जानने के लिये नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह के नेतृत्व में विधायकों के गठित दल को आज टीकमगढ़ भेजा था। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने यह बयान दिया।

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि उमा भारती के नाम पर भ्रष्टाचार और अत्याचार और आतंकवादियों को सहयोग करने वाली आपराधिक प्रवृत्ति की महिला है, जब वे मुख्यमंत्री थी उस समय मैंने उनके परिवार का कृत्य देखा है, उस समय मैं दूसरी बार विधायक बना था, तब मैंने देखा था, उनका भाई डकैती का मुल्जिम था, फरार था।

बीजेपी के पूर्व विधायक रंजीत का निधन, वर्तमान MLA ने श्रद्धांजलि सभा में दी बधाई, VIDEO हुआ वायरल

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि यादवेंद्र सिंह और उनके परिवार के ऊपर गलत तरीके से मामला दर्ज किया गया है। टीकमगढ़ एसपी प्रशांत खरे को सबक सिखाया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर एसपी का काला मुंह करेंगे। यादवेंद्र सिंह पर सत्ता के दबाव के कारण गलत तरीके से मामला दर्ज किया गया है।

ये है पूरा मामला

मतदान के दिन बीजेपी विधायक और कांग्रेस के पूर्व मंत्री के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला, उनके बेटे और भतीजे के खिलाफ केस दर्ज किया है। कांग्रेस इसका विरोध कर रहा है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने सत्ता के दबाव में आकर एक-तरफा कार्रवाई की है। आज इसी मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष सहित सात विधायक टीकमगढ़ पहुंचे थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus