शब्बीर अहमद, भोपाल। Madhya Pradesh नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लाडली बहना योजना को लेकर एक बार फिर सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नई सरकार ने दो लाख लाडली बहनों के नाम काट दिए। सितंबर 2023 में इनकी संख्या 1 करोड़ 31 लाख थी, अब यह संख्या एक करोड़ 29 लाख हो गई। विज्ञापन से बनी भाजपा सरकार कर्ज का बोझ नहीं ढो पा रही है।

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा- नई सरकार ने घटाई 2 लाख लाड़ली बहना‼️ झूठे विज्ञापनों की सच्चाई। कर्ज का बोझ नहीं ढो पा रही विज्ञापन से बनी भाजपा सरकार, प्रदेश की लाखों लाडली बहनों से झूठ बोल कर वोट ले लिए और अब उन्ही में से 2 लाख बहनों की छंटनी कर दी, जब सितंबर में शिवराज CM थे, तब लाडली बहनों की संख्या 1.31 करोड़ थी, अब नए CM मोहन यादव जी ने इस संख्या को छाँटकर 1.29 करोड़ कर दिया है यानी 2 लाख तो नई सरकार बनते ही घटा दी।

ई नगर पालिका के बाद BHEL की वेबसाइट पर साइबर अटैक: 3 दिन से ऑनलाइन सेवा बंद, महत्वपूर्ण डाटा हैक होने का डर

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि सरकारी विज्ञापन इसका प्रमाण है, जनता खुद देखे। लोकसभा चुनाव के बाद ये संख्या कितनी बचेगी, ये तो नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ही तय करंगे। नए CM क्यों चाहेंगे कि लाड़ली बहना के ‘प्यारे भैया’ शिवराज जी ही बने रहें और मोहन यादव जी आपकी योजना को कर्ज लेकर ढोते रहें! ‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर लोगों की शंका गलत नहीं है कि CM बदलते ही इस योजना पर तलवार लटकी है। सरकार भले BJP की है, पर CM का चेहरा तो नया है! अब लाड़ली बहनों को भी समझ आ रहा है कि ये #BJP का चुनावी पाखंड था, जिसका रंग उतरने लगा है!

MP e-Nagar Palika हैक! नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- करोड़ों लोगों का डेटा दाव पर, सरकार से मांगा जवाब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus