राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि 2019 से 2024 तक फॉरेन इन्वेस्टमेंट में एमपी 15वें नंबर पर क्यों रहा ? निवेश और जमीनी स्थिति क्या है, सरकार बताएं। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी हमला बोला है।
शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि निवेश की स्थिति क्या है, जमीनी स्थिति क्या है, सरकार बताएं। निवेश की ठोस नीति और फॉरेन इन्वेस्टमेंट के हिसाब भी जानकारी दें। सरकार सारी बातें स्पष्ट करे।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ पर FIR: दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ की थी घटिया हरकत, शारीरिक संबंध बनाते VIDEO हुआ था वायरल
निवेश में पीछे होते जा रहा एमपी- उमंग सिंघार
उन्होंने आगे पूछा कि मध्य प्रदेश 2019 से 2024 तक फॉरेन इन्वेस्टमेंट में 15वें नंबर पर क्यों रहा ? उमंग सिंघार ने आरोप लगाते हुए कहा कि एमएसएमई के 18 लाख से अधिक उद्योग रजिस्टर्ड हैं। इनके लिए सरकार की कोई प्लानिंग नहीं है। एमपी निवेश में पीछे होता जा रहा है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में मप्र को नहीं बुलाया गया। विश्व मंच पर मप्र अपनी पहचान नहीं बना पा रहा है।
पीएम मोदी के भोपाल दौरे से पहले पूछे ये सवाल
सिंघार ने कहा कि मप्र में प्रमुख आईटी कम्पनियां नहीं आ रही हैं। आईटी कंपनियों के निवेश को लेकर एमपी पीछे छूट गया है। निवेश नहीं आने से मप्र के युवाओं के साथ छल हो रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी निशाना साधा हैं। उन्होंने पूछा कि उज्ज्वला योजना की टंकी खाली पड़ी हैं, गैस की टंकियां कब भरी होंगी।
ये भी पढ़ें: ‘लव जिहाद की इस्लाम में कोई गुंजाइश नहीं’, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने धर्म गुरुओं से फतवा जारी करने की कही बात, मुस्लिम समाज से की ये अपील
बीजेपी का पलटवार
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि हर निवेश के जो प्रयास सरकार ने किया है उसके सकारात्मक परिणाम निकले हैं। कांग्रेस के नेता यह भूल जाते हैं कि उनके किसी बयान से प्रदेश और देश का सम्मान बिगड़ जाता है। मध्य प्रदेश की जनता ने उन्हें विधानसभा भेजा है। प्रदेश के हितों का ध्यान उन्हें रखना चाहिए, लेकिन राजनीति की आपाधापी में कांग्रेस के नेता यह भूल जाते हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ने निवेश लाने में बहुत अच्छा काम किया है। प्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें